खबरेंसुजानगढ़ दमा की दवा दी By Ankit Prajapat - October 13, 2011 सुजानगढ़ में शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को यहाँ दमा के 75 रोगियों को दवा वितरित की गई। चित्रकूट की त्रिवेणी फार्मेसी की और से वेध सोहनलाल दाधीच की देख रेख में ये दवा वितरित की गई।