कस्बे में अज्ञात लोग मुरली मनोहर मंदिर परिसर में स्थित पुजारी परिवार के एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। कस्बे में हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया। कस्बे में हो रही चोरी की वारदातों का पुलिस खुलासा करने में असफल रही है। दूसरी ओर चोरी की वारदात की रपट दर्ज करवाने के लिए पीडि़त पक्ष को दो दिनों से थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पुलिस बार-बार अधिकारी नहीं होने का बहाना बनाकर मामले को टरकाने का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में मकान मालिक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उसका परिवार जयपुर में रहता है। वह मंगलवार देर शाम जयपुर से आया, तो डीसीएम रोड स्थित मुरली मनोहर मंदिर परिसर में उसके घर के दो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरों की संभाल की, तो आलमारियों व बक्सों के ताले टूटे हुए पड़े थे व सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अज्ञात लोग अलमारियों व बक्सों में से सोने, चांदी के करीब दो लाख रुपए कीमत के जेवरात सहित 30-40 हजार का अन्य सामान चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मीयों ने बुधवार देर शाम तक सीआई के आने पर ही मामला दर्ज का कहकर उन्हें टरका दिया।अगर इस तरह मकानों और मंदिरों के ताले टूटते रहे तो शायद कोई भी आदमी चेन की नींद नहीं सो पायेगा। पुलिस भी इन चोरो का कुछ नहीं कर पा रही है।