सुजानगढ़ के पी सी बी स्कूल में चल रहे बास्केटबोल प्रतियोगिता में कल के मेच में रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मंदिर सुजानगढ़ व लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल चूरू ने मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
पहले मुकाबले में रामगोपाल गाड़ोदिया आविमं सुजानगढ़ की टीम ने राजकीय बजाज उप्रावि सुजानगढ़ को 29-1 के स्कोर से हराया। दूसरे मुकाबले में लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल चूरू ने राउप्रावि नं. दो सुजानगढ़ को हराकर 10 अंको से जीत दर्ज की। इससे पूर्व मंगलवार को हुए मैच में राजकीय बजाज उप्रावि सुजानगढ़ ने राउप्रावि नं. 10 सुजानगढ़ को 17 अंको से हराया, वहीं सिंघानिया चूरू ने ठरड़ा उप्रावि. सुजानगढ़ को तीन अंको के अंतर से जीत दर्ज की। इस तरह सभी मेच बड़े रोमांचक हो रहे है सभी इन मेचो का आनंद उठा रहे है।
news update roj kara karo
rozana taza khbre diya karey
ok, sir.