सुजानगढ़ के एनके लोहिया स्टेडियम में कल शोभा यात्रा निकाली रामकथा का वाचन आज से है एन के लोहिया स्टेडियम में गुरुवार से दयावती व मदनलाल अरोड़ा की स्मृति में राम कथा व नानी बाई के मायरे का वाचन होगा।गायों की सेवार्थ रामकथा सेवा समिति द्वारा होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार को कलश व शोभा यात्रा से हुआ। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रीसिद्धी गणेश मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा स्टेडियम से गांधी चौक, घंटाघर, नया बाजार, सब्जी मंडी होती हुई पुन: कथा स्थल पहुंची। शोभायात्रा के दौरान सैंकड़ोंं की संख्या में महिलाएं कलश धारण किए हुए चल रही थी। इस अवसर पर चंग पार्टी, डांडिया नृत्य, मोटरसाईकिल रैली, झांकियां व धर्मध्वजा के साथ घोडे व ऊंट भी सजाए गए।