घासीराम बोहरा ने बावरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया

सुजानगढ़ के नाथो तालाब स्थित श्री पूसानाथजी की बगीची में रविवार को बोहरा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। यहाँ पर बावरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लेड़ी के पूर्व सरपंच घासीराम बोहरा ने की।
सुजानगढ़ सीआई जगदीश बोहरा मुख्य अतिथि व प्रवर्तन निदेशक सवाईसिंह, अध्यापक पूर्णाराम व सदासुख बोहरा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर बोहरा समाज के प्रतिभावान छात्र बीदासर के बनवारीराम, मूंधड़ा की सुमित्रासिंह, निंबी जोधा के मनोज, व बालेरा के अन्नाराम सहित समाज की अनेक प्रतिभाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। बाद में मुख्य अतिथि सीआई बोहरा ने कहा कि समाज शिक्षा की दृष्टिï से कमजोर जरूर है अगर इंसान मन से कोई काम करता है तो पूरी कायनात उसके साथ हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here