
सुजानगढ़ में कल फिर 15 मिनट तेज बारिश हुई जिससे फसलो को भारी नुकशान हुआ। किशानो से पूछने पर कहा की अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो फसलो को बहुत नुकसान हो सकता है। सभी फसले ख़राब हो रही है कल फिर बारिश होने पर किशानो के चहरे उतर गए। उन्होंने बताया की इस बार अच्छी फसल हो रही थी लेकिन बारिश ने सब फसलो को ख़राब कर दिया है। बारिश के वजह से फसलो में कीड़े पड़ गए है जो की फसलो को ख़राब कर रहे है।












