सोमवार को सुबह करीब एक बजे के बाद शुरू हुई बरसात से सुजानगढ़ कस्बे के गांधी चौक, भोजलाई बास, नया बास, नलिया बास, रेल्वे लाईन के पार सहित नीचले मौहल्ले में पानी भर गया। पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया और लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात होने से रास्तों में पानी भरने के कारण टेम्पो चालकों के चाँदी हो गई। टेम्पो चालकों ने लोगों की मजबूरियों का जमकर फायदा उठाया तथा रोजाना के तय किराये से ज्यादा किराया वसूल किया। वहीं घरों व बाजार में चाट-पकौड़ी व गर्मा-गर्म व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया।