सुजानगढ़ की परमानंद त्रिलोकचंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कल सम्मान समारोह हुआ जिसमे शर्मिला सर्वश्रेष्ठ छात्राध्यापिका बनी इस अवसर पर सुजानगढ़ की कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य संतोष व्यास की अध्यक्षता व राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा के मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने नृत्य, गीत व कविताओं की रोचक प्रस्तुतियां दी।सर्वश्रेष्ठ नृत्य कलाकार दिव्या सोनी व कविता पाठ में अव्वल रहे नरेंद्र मौसलपुरिया सहित महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राध्यापिकाओं को अतिथियों ने प्रकाशचंद के सौजन्य से सम्मानित किया। महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्राध्यापिका के रूप में शर्मिला सोनी को चुना। पीसीबी स्कूल के प्राचार्य अशोक शर्मा ने कहा कि अच्छे शिक्षक-शिक्षिका बच्चो की विकास को एक नई दिशा देते है ।