सुजानगढ़. राजस्थान स्टेट हज कमेटी के निर्देशानुसार हज यात्रा 2011 के लिए चयनित हज यात्रियों के लिए 20 सितंबर को सुबह 10 बजे हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर लगेगा। खुद्ïदाये हुज्जाम कमेटी अध्यक्ष शमसुद्ïदीन स्नेही ने बताया कि ईदगाह मस्जिद मे लगने वाले टीकाकरण शिविर में सुजानगढ़ तहसील के समस्त हज जायरीन हिस्सा लेंगे। शिविर में चिकित्सा विभाग के अधिकारी मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाएंगे। शिविर में राज्य हज ट्रेनर्स द्वारा हज कार्यक्रम, यात्रा तथा अन्य आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी।