बहु ने की सास को मरवाने की साजिश

सुजानगढ़ में कल एक बहु ने अपनी सास को मरवाने की साजिश की।लाडनूं रोड पर स्थित हुसैन भाटी के घर पर कल शाम को 7 बजे दो अनजान आदमी घुस गए उन्होंने हुसेन भाटी की पत्नी मंजू को गला दबा कर मारने की कोशिश की।उस समय घर में कोई नहीं था उसकी बेटी जब दूध लेकर आई तो देखा उसकी माँ को दो लोग गला दबा रहे है। तो वो जोर जोर से चिल्लाने लगी तो वो लोग डर के मारे भागने लगे तो मोहल्ले वालो ने उनको भागते हुए देख पकड़ लिया ।और उन दोनों को बहुत मारा जिससे उनमे एक बेहोश हो गया।खबर मिलते ही पुलिस वह पहुँच चुकी थी। जिसमे से एक को सुजानगढ़ के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया दुसरे से पुच्छताछ कर रही है.पुच्छ ताछ में मालूम चला की वो दोनों आदमी जावरा (मध्यपर्देश) से आये हुए थे।और उन्होंने कहा की हमें इस ओरत को मारने के लिए हमें इसी की बहु ने बुलाया था।इस काम के लिए हमें पैसे भी दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here