आवारा सुअरों से तंग आकर उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन

सुजानगढ़ में आवारा सुअरों से तंग आ चुके गाँव ठरदा के अनेक लोगो ने मंगलवार को सुअरों की समस्या से तंग आकर को उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया
तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी को सूअरों की धरपकड़ की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। और कहा जल्द जल्द इस समस्या से छुटकारा मिले। किसानों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते आवारा सूअर उनके खेतों में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।किशानो ने कहा हमारी जितनी भी फशल थी आवारा सुअरों ने उस सब फशल को ख़राब कर दिया है।इस समस्या के बारे में हम कई बार नगरपालिका को अवगत करा चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here