सुजानगढ़ के जे बी रोड स्थित घंडी कालोनी में बरसो से चल रहे एक आम रास्ता को लेकर चल रहे मामले को कल कोर्ट का आदेश मिला इस रास्ते को बंद कर दिया जाये और रास्ते को मालिक को सोप दिया जाये। एसीजेएम न्यायालय के विशेष सेल आमीन प्रेमप्रकाश चौहान ने बताया कि 1999 से रतनगढ़ एसीजेएम कोर्ट में चल रहे नगर पालिका बनाम कंचनदेवी पींचा रास्ते के विवाद में कोर्ट ने चिरनिषेधाज्ञा की डिक्री पालना के लिए कंचनेदवी को राहत प्रदान करते हुए विवादित निजी रास्ता उन्हें सौंपने के आदेश दिए हैं। मौहल्लेवासियों द्वारा मामूली विरोध भी किया गया इस तरह का आदेश आने पर मौहल्लेवासियों काफी नाराज भी हुए और इसका विरोध भी किया। लेकिन वह पर पुलिस बल तेनात होने पर वो कुछ नहीं कर पाए