हज यात्रियों का प्रशीक्षण व टीकाकरण

सुजानगढ़ के ईदगाह मस्जिद में कल हज यात्रियों का प्रशीक्षण व टीकाकरण किया गया राजस्थान स्टेट हज कमिटी के कहने पर हज यात्रियों का प्रशीक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम हुआ।
शिविर में स्टेट हज कॉर्डिनेटर हाजी अब्दुल दसीद खोखर, अंजुमन खादिमुल हुज्जाज सीकर के अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद पठान व हाजी नियामत अली खां ने हज का पांच दिवसीय कार्यक्रम अहराम, हज, उमरा, तवाफ, सई व जियारते मक्का-मदीना तथा हज यात्रा से संबंधित जानकारी दी।कार्यक्रम में 46 हज यात्रियों के मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाए तथा पोलियों की खुराक पिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here