सुजानगढ़ नया बास मोहल्ले में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को मोहल्लेवासियों ने तहसीदार को ज्ञापन सौंपा।
वार्ड 10 के पार्षद बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में आए दर्जनों मोहल्लेवासियों ने तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कस्बे के वार्ड 10 में नगरपालिका की सार्वजनिक भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
जिसकी पालिका प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक उक्त व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य जारी है। ज्ञापन में 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाने की हालत में नगरपालिका के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी गई है।