सुजानगढ़ राजकीय जाजोदिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लगे रोजगार मेले में सैंकड़ों बेरोजगारों का रोजगार के लिए चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी संजय अरोड़ा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के अनु. जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए उनके इलाके के आस पास निजी कंपनियों को ले जाकर उनमे रोजगार की विपुल संभावनाओं को तलाशने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है, जिससे वे भी निजी सैक्टर का लाभ उठाते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। रोजगार मेले में दो निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सैंकड़ो युवाओं का विभिन्न मापदंडों के अनुरूप साक्षात्कार के लिए चयन किया गया।अगर ये सेवा लागु हो जाएगी तो कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा।