सुजानगढ़ में रविवार को बागडिया मंदिर में लगे विकलांग शिवर में सेकड़ो लोगो ने शिवर का लाभ लिया श्रीगोपाल सारड़ा के सौजन्य सहयोग से लगे शिविर में सुबह नौ बजे से ही विकलांग आने शुरू हो गए। शिविर में उमड़े निशक्तों की संख्या इतनी अधिक थी कि शिविर का समापन पूर्व निर्धारित शाम चार बजे की बजाय 6.30 बजे हुआ
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. विजय राज शर्मा, तहसीलदार महेंद्र चौधरी, सानिवि के अधिशासी अभियंता शंकर इंदलिया, प्रदीप तोदी, ईओ रामचंद्र कुलहरि, नायब तहसीलदार मूलचंद लूणियां, समाज कल्याण अधिकारी रामनिवास यादव आदि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि थे। शिविर में विकलांग पेंशन के 111, रोडवेज व रेलवे पास के 145 तथा विकलांग प्रमाण पत्र के 152 प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। शिविर के समापन समारोह में चयनित 20 विकलांगों को शिविर प्रभारी व अतिथियों द्वारा समाज कल्याण विभाग की ओर से वैशाखियां वितरित की गई।