सुजानगढ़ यंग्स क्लब में रविवार शाम को यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ की सभा की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आगामी ४ अक्टूबर सम्मान समारोह होगा इस सम्मान समारोह में वर्ष २०१०-११ में शिक्षा, खेलकूद व संगीत सहित उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में क्लब के महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, देवेन्द्र कुण्डलिया, बिमल भूतोडिय़ा, निर्मल बोकडिय़ा, अयूब खां, गोपाल चोटिया, हाजी मौहम्मद व सन्तोष बेडिय़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी प्रतिभाओं का सम्मान चेयरमेन करेगे।