सुजानगढ़ केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल व डीजल में की जा रही लगातार मूल्य वृद्धि व मंहगाई को लेकर कस्बे में अब सरकार के विरोध में स्वर तेज होने लगे हैं। सोमवार को पूर्व खनिज मंत्री खेमाराम मेघवाल व भाजपा के जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में रैली निकाली तथा उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही बढ़ती मंहगाई व सुजानगढ़ कस्बे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व भाजपा कार्यकत्र्ताओंं ने कस्बे के मुख्य मार्गों से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में रैली निकाली।