सुजानगढ़ थाने में में सोमवार को इस्तगासे के आधार पर एक व्यक्ति खिलाफ विवाहिता को भगाकर ले जाने व उसे पांच जनों को बेचने का मामला दर्ज हुआ।पुलिस के नरहड़ (झुंझुनूं) हाल निवासी राजाजी की कोठी, सुजानगढ़ पुलिस में रिपोर्टदी कि उसकी पुत्री की शादी तीन महीने पहले बुधवाली के एक व्यक्ति के साथ की गई। शादी के १० दिन बाद नरहड़ निवासी बस्तीराम उसकी पुत्री को घर से भगा ले गया। बस्तीराम ने उसकी पुत्री के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए छीनकर उसको सद्दाम पुत्र आमीन मिरासी, आमीन, खातून पत्नी आमीन मिरासी, जमील पुत्र आमीन मिरासी व सुभाष नाई निवासी सुजानगढ़ में बेच दिया। सुजानगढ़ पुलिस सुभास नाई की तलाश कर रही है।