
सुजानगढ़ से गोपालपुरा जा रहे एक रिक्शा पलट जाने से आठ लोग घायल हो गए। शनिवार शाम 6 .45 बजे टेंपो पलटने से उसमें सवार आठ जने घायल हो गए।हादसे में घायल लोगों को 108 एंबूलेंस सेवा के जरिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार गोपालपुरा से सवारी भरकर सुजानगढ़ आ रहा एक टेंपो मेगा हाइवे के पास पलट गया।
हादसे में टेंपो में सवार शंकर पुत्र मालाराम बावरी निवासी डाबड़ी, पेमाराम पुत्र कानाराम बावरी निवासी सिंगाना, भागीरथ पुत्र केसराराम मेघवाल निवासी लोढसर, संतोष पुत्र हीरालाल नायक, सुमन पत्नी श्योपालाराम मेघवाल, कान्हाराम पुत्र डालूराम पिलानिया व सुरजादेवी पत्नी कान्हाराम पिलानिया निवासी गोपालपुरा तथा निर्मला पत्नी दुर्जनाराम मेघवाल निवासी शोभासर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी ली।