परिवार के लोग रुणेचा गए थे वार्ड २३ में अज्ञात लोग बुधवार रात एक सूने घर के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।जानकारी के अनुसार कस्बे के शिवबाड़ी बस्ती का मुन्नालाल पुत्र मांगीलाल प्रजापत अपने परिवार के साथ रुणेचा गया हुआ था। बुधवार रात अज्ञात लोगों ने सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मकान के बाहर नाली निर्माण कर रहे एक मजदूर ने गुरुवार सुबह घर में गया, तो वारदात का पता चला।
मजदूर ने घर के ताले टूटने की जानकारी मकान मालिक के भाई कैलाश को दी तथा उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीआई जगदीश बोहरा मौका मुआयना किया। मकान मालिक ने बताया कि चोर करीब तीन लाख नकद व जेवरात ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।