मकान के ताले टूटे लाखो रुपए व जेवरात चोरी


वार्ड नं २३ के एक  मकान में कुछ चोरो ने मोका देख कर हाथ साफ़ कर लिया। चोरो ने लाखो नकदी और जेवरात चुरा कर ले गए वारदात के समय मकान मालिक घर में ही सो रहा था। मंगलवार को चोरी को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ ।

छोटूराम पुत्र मगाराम प्रजापत निवासी शिव बाड़ी रोड वार्ड नं २३ ने रिपोर्ट दी की कल रात में कुछ चोरो ने उसके घर पे चोरी कर ली। चोरो ने उसके घर आलमारी तोड़कर 1 लाख 70 हजार नकदी व दुसरे कमरे में रखी संदूको से सोना व चाँदी ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा जल्द से जल्द चोरो को पकड़ लिया जायेगा ।

3 COMMENTS

  1. PLEASE WRITE SOMETHING ABOUT MR. VIJAY PARJAPAT, SHIVBARI ROAD. HE HIS VERY GREAT ABILITY TO CATCH REPTILES(SNAKS) AND VERY KIND PERSON FOR ANIMALS.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here