सुजानगढ़ तहसील के सांडवा गाँव के पास स्थित ११ हजार केवी विद्युत लाइन के ढीले तारों से दूरसंचार के एक पोल को छु लेने से सांडवा टेलीफोन एक्सचेंज का पूरा तंत्र जल कर राख हो गया। इस तरह तंत्र जल जाने से सांडवा गाँव में बी स न ल सेवा पुरे दिन ठप रही जिस से गाँव वालो को बहुत परेशानी हुई न तो कही पर कॉल कर सकते थे न ही आ सकता था ।
सांडवा एक्सचेंज के सुरक्षा कर्मी मनवर खां ने बताया कि उड़वाला के पास ११ हजार केवी विद्युत लाइन के ढीले तारों ने दूरसंचार विभाग के एक पोल को छू लिया,जिससे मुख्य डीपी व् एक्सचेंज के सभी कार्ड जल गए।