सुजानगढ़ में २९ जून को शराब ठेकेदार को मारने की नियत से होटल में फायरिंग और गनोडा स्थित उसके ठेके में गोलिया दागकर सेल्समेन के भाई की हत्या करने वालो में तीन मोस्ट वांटेड बदमाश भी थे। फायरिंग करने वालो में बलवीर बानूड़ा,आनंदपाल सिंह ओर रामधन के नाम सामने आ रहे है । पुख्ता तोर पर इसे सामने लाने के लिए पुलिस मुंबई में उपचारधिन राम सिंह के बोलने का इन्तजार कर रही है । गुजरात के चिकली थाना में सीकर नंबर की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जाँच के लिए सुजानगढ़ पुलिस वह पहुची तो सामने आया की स्कॉर्पियो में अजमेर का मोस्ट वांटेड रामधन, गनोडा प्रकरण में वांटेड राम सिंह के अलावा दो ओर लोग मोजूद थे । रामसिंह ने गाड़ी में एक लाख के इनामी बदमाश बनुड़ा के साथ होने की पुष्टि की थी । सुजानगढ़ पुलिस का कहना है बलवीर बानूड़ा, आनंदपाल सिंह , रामधन इन तीनो ने रामसिंह के साथ मिलकर फायरिंग की थी । गाड़ी मोंटू सिंह चला रह था । चुरू पुलिस मुंबई के मलाड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज चल रहे रामसिंह के बोलने का इन्तजार कर रही है । रामसिंह से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है ।