सुजानगढ़ में विकलांग शिवर २० अगस्त से

जिले के सुजानगढ़ कस्बे में प्रसासन के सहयोग से स्वयसेवी सस्था मरुदेश सस्थान की और से विकलांग शिविर लगेगा।  शिवर में विकलांगो को विकलांगता प्रमाण पत्र  रोडवेज और रेल पास जारी करने के साथ ही विकलांग पेंशन के आवेदन तेयार कर स्वीक्रत किये जाएंगे।  मंगलवार को कलेक्टर विकास अस भाले की उपस्थति में हुई विकलांग एव मानसिंक विकलांग लोकल लेवल समिति की बैठक में घनश्याम नाथ कच्छावा के सुझाव पर उक्त निर्णय लिया गया । जरूरतमंद लोगो को मोके पर ही लाभ पहुंचाएगे।  शिवर में महावीर सेवा समिति को भी आमंत्रित किया जायेगा ।  इस मोके पर समाज कल्याण अधिकारी रामनिवास यादव सहित संबधित अधिकारी व सदस्ये मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here