अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति द्वारा कल गुलेरिया पंचायत के तहत आने वाली नौ विद्यालयों में मीड डे मील कार्यक्रम के तहत विशेष खाना परोसा गया
एबीईईओ सुरजाराम डाबरिया ने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का आह्वान करते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा नेता मदन सोनी व रणजीत सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। समिति अध्यक्षा गीतादेवी सोनी ने समिति के क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी।
संस्था प्रधान मेघराज मेघवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्तकिया। इस अवसर पर जगदीश सैन व परमाराम जाट उपस्थित थे।बच्चो के जब विशेष पोषाहार बनाया गया तो बच्चे के चहरे पर ख़ुशी थी संस्था प्रधान मेघराज ने कहा हम जो भी कर रहे है बच्चो के हित के लिए करते है बच्चो की ख़ुशी में हमारी ख़ुशी है