पवित्र सावन मास के अंतिम दिन सोमवार को कस्बे के शिव मंदिरों में शिव मूर्ति को आकर्षक रूप से सजावट की गई। इस अवसर प्र इंदू बाबा बगीची, केलाश पुरी शिव मंदिर, ठरडा शिवालय सहित नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में शिव की मूर्ति को बर्फानी बाबा सोमवार रात को लगे जागरण में भक्तो ने भजनों से भगवान शिव को रिझाया ।