बारिश से सड़के बनी नदिया

सुजानगढ़ में कल सुबहे 4.30 से 10.00 बजे तक अच्छी बारिश हुई जिससे सुजानगढ़ की सडको पर पानी भर जाने से सड़के नदियों की तरह लगने लगी अच्छी बारिश होने से किशानो के भी चहरे खिल गए। किशानो से बातचीत करने पर उन्होंने बताया यह बारिश हो जाने से अबकी बार अच्छी फसल होगी।पिछले तीन दिनों से बहुत गर्मी और उमश थी लगभग तीन चार घंटो तक अच्छी बारिश से सडको पर पानी भर गया।  लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से गाँधी चौक, नया बास, नलिया बास, बागड़ा बास इत्यादि स्थानों पर पानी के तालाब बन गये। बाजार में पानी इकटठा होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी इकठा हो जाने के  कारण से कल भी सुजानगढ़ बाज़ार बंद रहा।

1 COMMENT

  1. Hanuman Dhora khetan tanki ka photo kahi par bi nahi pur sujangarh online home page par asa kue ? isa water tank to pure Rajshthan me nahi hai. to iski photo aap jarur lagaiga

    Thank
    Your Sujangarh Lovely Boy
    Mukesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here