सुजानगढ़ में 29 जून को गनोडा में फायरिंग और हत्या करने वाले मुजरिम रामसिंह को कल जैसे ही डॉक्टर ने छुटी दी पुलिस ने रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसको सुजानगढ़ जेल लाया गया आज रामसिंह को सुजानगढ़ के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती हत्या व फायरिंग प्रकरण के मुख्य आरोपी रामसिंह को डॉक्टरों ने बुधवार शाम स्वस्थ घोषित कर दिया है रामसिंह को हत्या का मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुष्पेंद्र झाझडिय़ा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रामसिंह द्वार दी गई सूचना के आधार अजमेर और झालावाड़ भेजा गया है।
पुलिस जाँच में सामने आया की रामसिंह का एक मित्र रघुवीरसिंह ने रामसिंह व्का उसके साथियो के इलाज का खर्चा उठाया था । जाँच करने पर रघुवीर सिंह ने ये सब बात बताई उअने ये भी बताया के मैंने रामसिंह व् उसके साथियो को सरण भी दी पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्त में जुटी है ।