सांडवा थाना के गाँव साजनसर में कल की विवाहिता को दहेज़ के लिए मार डाला। मोत के मामले में पुलिस ने ससुराल वालो से तीन जनों पर दहेज़ हत्या का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबित अमराराम मेघवाल निवासी कातर छोटी ने रिपोर्ट दी की उसकी पुत्री कानी की शादी साजनसर निवासी सहीराम मेघवाल के साथ हुई।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ दहेज़ के मारपीट गालिगलोच करते थे। 13 अगस्त को उसके ससुर,पति और सास ने मार मार कर हत्या कर दी ।