एक सेनिक वीरांगना जो की पुलिस के दर दर की ठोकरों से परेसान होकर बीकानेर आई जी के पास अपनी समस्या लेकर पहुँच गई। उसने आई जी को कहा ससुराल के लोगों पर प्रताडऩा से तंग आ गई है। मामले की जांच कर रहे बीकानेर के पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास मीणा ने शनिवार को सुजानगढ़ थाने पहुंचकर सैनिक वीरांगना व उसके परिजनों के बयान कलमबद्ध किए।
उसने आई जी को कहा मरे ससुराल वालो के एक पुलिस वाला रिश्तेदार है। जो की इस मामले को दबाना चाहता है और मरे पीहर में आकर मरे को धमकी देता है। आई जी से फ़रियाद करने पर पुलिस जाग गई और मामले की जाँच कर रही है।