
सुजानगढ़ के सुजला व कन्या महाविद्यालय के प्रत्याशियो ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये सुजला महाविद्यालय
अध्यझ पद के लिए नरेन्द्रे सिंह,प्रदीप डुखीया,रामनिवास,रिछपाल बिजारणिया व विकास चोहान ने पर्चा दाखिल किया। उपाध्यझ पद हेतु जगदेव घिन्टाला,नंदकिशोर शर्मा,नरेंद्रसिंह व संजय भाटी ने नामाकन पत्र दाखिल किये।
महासचिव पद हेतु कुलदीपसिंह,प्रेमाराम,राहुल चंदेलिया व कृष्णपाल खीचड़ तथा सयुंक्त सचिव पद हेतु इमरान खान,राजेंद्र कुमार,सीताराम स्वामी,कमलकिशोर प्रजापत ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
इसी क्रम में सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में अध्यझ पद हेतु मनोज जानू व सुषमा जाखड ने नाम दाखिल किया । उपाध्यझ हेतु सोनू शर्मा व अफसाना, महासचिव पद हेतु प्रज्ञा जोशी व सरिता मंडावरिया तथा सयुंक्त सचिव पद हेतु सोनिका शर्मा व नेहा भाटी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रताशी बुधवार को 1 बजे तक अपने नाम वापिस ले सकते है