सुजानगढ़ में मंडी चुनाव में मतदान स्थलों का निर्धारण

सुजानगढ़ में आज 24 अगस्त को होने वाले कृषि मंडी चुनाव के लिए स्थान का निर्धारण कर दिया है वार्ड एक के गांव गिरवरसर, कात्तर छोटी, लालगढ़, अमरसर, बाढ़सर, सड़ू छोटी, जोगलसर व तेहनदेसर के मतदाता रामावि कात्तर छोटी में मतदान कर सकेंगे।
इसी प्रकार वार्ड तीन के गांव लुहारा, चरला, सारोठिया, जीळी, भासीणा, बाघसर आथूना व काणूता के मतदाता रामावि, वार्ड चार के गांव ढढ़ेरू भामूवान, ढाणी कालेरा, जैतासर, जोगलिया, दूंकर, चाड़वास, बालेरा, गोपालपुरा व गुलेरिया के मतदाता राजकीय बांठिया माध्यमिक विद्यालय बीदासर, वार्ड पांच के गांव रणधीसर, आबसर, हरासर, भानीसरिया तेज, राजियासर मीठा, खुड़ी, मुरडाकिया, मालासी व खारिया कनीराम के मतदाता रामावि खुड़ी, वार्ड छह के गांव बडाबर, मलसीसर, लोढ़सर, बोबासर बीदावतान, भीमसर, नौरंगसर, गुडावड़ी, शोभासर व सालासर के मतदाता राउमावि सालासर व वार्ड सात के व्यापारी व दलाल राजकीय पीसीबी उमावि में मतदान कर सकेंगे।२ वाले 24 अगस्त को मतदान नहीं कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here