सुजानगढ़ के बाजारों में ईद की रोनक दिखने लग गई है। सुजानगढ़ के बाज़ार में मुस्लिम लोग अब ईद की तैयारी करने लग गए है। सभी नए कपडे खरीद रहे है सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ो की दुकानों पर देखी गई। बच्चे, औरते सभी नए नए कपडे खरीद रहे है कपड़ो के अलावा अन्य दुकानों पर भी भोड़ लगी रहती है।पुरे दिन बाज़ार में चहलपहल बनी रहती है ।
ग्राहकों के आने से दुकानदारो के भी चहरो पर भी रोनक आ गई है। पुरे दिन में दुकानदारो को फुर्सत भी नहीं मिल रही है।मुस्लिम लोगो के चहरो पे खुशी दिखाई दे रही है वो पुरे हर्षो हुलास से इस दिन का इन्तजार कर रहे है।