सुजानगढ़ के पी सी बी स्कूल में चल रहे संगम क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रात्री को हुए मुकाबले में १ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के ११ वें दिन शनिवार रात को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों ने सुजानगढ़ के यंगस्टार व हिंद क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले सेमीफायनल मुकाबले में हिंद क्लब के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए कसुंबी की टीम ने ९९ रनों का स्कोर बनाया। जवाब में हिंद क्लब की टीम ने अच्छी बलेबाज़ी करते हुए ये मुकाबला 5 विक्केट खोकर ही हांसिल कर लिया हिंद क्लब की टीम में सबसे ज्यादा भावेस ने ४३ रन बनाये।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सुजला इलेवन के सामने पहले खेलते हुए यंग स्टार की टीम ने ११५ रनों का स्कोर बनाया।यंग स्टार की टीम ने अच्छी बोल्लिंग करते हुए सुजला इलवेन की टीम ६० रनों पर ढेर कर दिया।