सुजानगढ़ के पी सी बी स्कूल में चल रहे संगम क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रात्री को हुए मेचो में ,हिंद, संगम व आईसीसी सुजानगढ़ ने अपने अपने मेच जीतकर अगले दोर में प्रवेश कर लिया पहले मुकाबले में हिंद क्लब सुजानगढ़ ने गोगासर की टीम को ४५ रनों से हरा कर जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में छींपा बी सुजानगढ़ की टीम ने संगम क्लब सुजानगढ़ पर पांच रन से जीत दर्ज की। इसी प्रकार रात्रि के तीसरे मुकाबले बड़ा रोमांचक हुआ इसमें आईसीसी सुजानगढ़ की टीम ने गोपालपुरा की टीम को हराकर कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।इस तरह सुजानगढ़ में अभी क्रिकेट टूर्नामेंट का जोर सब के सर चढकर बोल रह है ।