कस्बे के राजकीय पीसीबी स्कूल के खेल मैदान में बुधवार से संगम कप २०११ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रितियोगिता का शुबारंभ होगा। आयोजन सचिव विमल गोदारा ने बताया की संगम स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में हुई प्रितियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया जायेगा । जिसकी अध्यक्षता शहर ब्लोक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी करेंगे ।जिप सदस्य पुसाराम गोदारा मुख्य अतिथि व् विरेंद्र कस्वा, इदरीश गोरी, संजय ओझा , अशोक शर्मा , भागीरथ डूकिया विशिष्ठ अथिति होंगे ।