सुजानगढ़ राजकीय पीसीबी विद्यालय के खेल मैदान पर संगम कप २०११ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार रात्रि को हुआ।प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी विरेंद्र कस्वां ने की। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खेताराम सारण, प्रदीप तोदी, संजय ओझा, संस्थाप्रधान अशोककुमार शर्मा व गुरुदेव गोदारा थे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोदारा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। क्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिताओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच बालाजी क्लब बीदासर व खुशी क्लब सुजानगढ़ के बीच खेला गया जिसमें खुशी क्लब ने जीत दर्ज की। रात्रि के दूसरे मुकाबले में छींपा बी सुजानगढ़ की टीम ने फ्रेंड्स क्लब सुजानगढ़ को पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। सचिव विमल गोदारा आदि उपस्थित थे।