संगम चेलेंज कप टूर्नामेंट में लोढ़सर, कसुंबी व सुजानगढ़ ने मैच जीते


सुजानगढ़ के पी सी बी स्कूल में चल रहे संगम चेलेंज कप में कल रात्रि को हुये मेचो में लोढ़सर, कसुंबी व सुजानगढ़ ने अपने अपने मैच जीते तीनो ही टीमो ने अपने मेच जीतकर अगले दोर में प्रवेश कर लिया है। कल रात्रि को तीनो ही मेच रोमांचक हुये।
पहले मुकाबले में खुशी क्लब सुजानगढ़ के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोढ़सर की टीम ने 116 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खुशी सुजानगढ़ की टीम 100 रनों पर सिमट गई।

दुसरे मुकाबले में छिम्पा सुजानगढ़ के टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हूए कसुंबी की टीम ने 119 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में छींपा सुजानगढ़ की टीम 100 रनों पर सिमट गई। यह मुकाबला बड़ा ही रोमंचंक हुआ एक बार तो ये लग रह था की छिम्पा सुजानगढ़ की टीम जीत रही है। लेकिन कसुंबी की टीम ने ने अच्छी बोल्लिंग करते हूए मेच अपने झोली में डाल लिया।
जबकि तीसरे मुकाबले में बालाजी लाडनू की टीम के सामने पहले बल्लेबाज़ी करते हूए सुजला इलेवन सुजानगढ़ की टीम ने 113 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पीछा करते हूए बालाजी लाडनू की टीम 101 रन पर सिमट गई ये भी मुकाबला बहुत रोमांचक हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here