गायों की सुरक्षा को लेकर किसानों का प्रदर्शन


सुजानगढ़ में कल गायो की सुरक्षा को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया इस अवसर पर किसानों ने फाटक में गायों के लिए छाया नहीं होने तथा चारे को खुले में रखा जाने का आरोप नगरपालिका पर लगाया।गाये इधर उधर चली जाती है। इसलिये गायो पर नंबर लगाने की भी मांग की है।
प्रदर्शनकारियों में सोहनलाल बिजारणियां, भगवानाराम मेघवाल, जोरावर खां, मांगूसिंह, कानाराम, भगवानाराम जाट, लिखमाराम मेघवाल, किशनाराम चौधरी, पूसाराम मिस्त्री, लालाराम जाट, मूलाराम बावरी, नागरमल बावरी, रामू गुलेरिया, झूमरमल रेवडिय़ा सहित अन्य किसानों ने बताया की जयो के लिए आज तक नगरपालिका ने अच्छी व्यवस्था नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here