सुजानगढ़ में भी अन्ना के समर्थन की कमी नहीं है। सुजानगढ़ के गाँधी चोक में बैठे युवक उत्तम प्रकाश दाधीच ने अपना अनसन अभी तक नहीं तोडा है। वह तब से अनसन पर बेठा है जब से अन्ना हजारे बेठे है। दूसरी ओर प्रशासन उत्तम का अनशन तुड़वाने में भी नाकाम रहा।उतम को प्रशासन ने बहुत समझाया लेकिन उतम तो अनसन तोड़ने का नाम नहीं ले रह है। तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी पहुंचे तथा अनशनकारी से अनशन समाप्त करने की समझाइश की मगर अनशनकारी दाधीच एक बारगी तो अनशन टूटने के दबाव से मंच छोड़कर भाग गया।
THIS IS A NICE ATTEMPT. IT IS FEEL GOOD THAT NOW OUR SUJANGARH IS ON WEB AND ONE CAN GET UPDATE EASILY.
Thanks sir,
We are trying our best to give updates to people who are living outside of Sujangarh.