सुजानगढ़ में उत्तम का अनशन तुड़वाने में प्रशासन नाकाम


सुजानगढ़ में भी अन्ना के समर्थन की कमी नहीं है। सुजानगढ़ के गाँधी चोक में बैठे युवक उत्तम प्रकाश दाधीच ने अपना अनसन अभी तक नहीं तोडा है। वह तब से अनसन पर बेठा है जब से अन्ना हजारे बेठे है।  दूसरी ओर प्रशासन उत्तम का अनशन तुड़वाने में भी नाकाम रहा।उतम को प्रशासन ने बहुत समझाया लेकिन उतम तो अनसन तोड़ने का नाम नहीं ले रह है।  तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी पहुंचे तथा अनशनकारी से अनशन समाप्त करने की समझाइश की मगर अनशनकारी दाधीच एक बारगी तो अनशन टूटने के दबाव से मंच छोड़कर भाग गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here