अन्ना हजारे के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला

 समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन व सरकारी लोकपाल विधेयक के विरोध स्वरूप इंडिया अगेंस्ट करप्सन के निर्देशानुसार विभिन्न सामाजिक संगटन के कार्यकर्ता ने सोमवार रात को कस्बो में मशाल जुलूस निकाला । नया बाज़ार से शुरू होता हुआ कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ गाँधी चोक में संपन्न हुआ । जुलूस गाँधी चोक में सभा के रूप में परिवर्तित हो गया । इस अवसर पर कर्येकताओ ने महात्मा गाँधी के मूर्ति के समक्ष अपने संकल्प को दोहराते हुए इस प्रदर्शन को स्वतंत्रता की दूसरी जंग बताया । सभा को संबोधित करते हुए जन चेतना मंच के सयोजक सुरेन्द्र भार्गव अध्यक्ष लियाकत खा महामंत्री जगदीश शर्मा संगटन मंत्री महफूज खा ने आगामी १६ अगस्त से शुरु किये जाने वाले हजारे के आन्दोलन में सक्रीय भूमिका निभाने की बात की ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here