सुजानगढ़ में कल रात्री को अन्ना के लोकपाल बिल सिवल सोसायटी द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप संसद में दिए गए लोकपाल बिल को समर्थन देते हुए कैंडल मच का आयोजन किया। जिसमे सुजानगढ़ के बहुत लोगो ने हिस्सा लिया मोर्चा अध्यक्ष इंजीनियर आदित्य भाटी ने नेतृत्व में निकला ।
ये शांति मार्च वेंकटेश्वर मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ गांधी चोक पहुंचा। जहा गोसेवक मूलचंद तिवाड़ी की अध्यक्षता में आम सभा हुई। सभा को संभोधित करते हुए वरिष्ठ एडवोकेट श्याम वात्सयान ने कहा कि हमारे देश की जनता भ्रष्ट शासन व्यवस्था से तंग आ चुकी है जिसकी पीड़ा प्रत्येक देशवासी के मन में है। उन्होंने कहा कि अन्ना के लोकपाल का मसौदा वर्तमान व्यवस्था की मांग है। एडवोकेट अशोक पारीक ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद होगी तो वह दिन दूर नहीं जब इस बुराई का संपूर्ण अंत होगा।