सुजानगढ़ के गाँधी चोक में अन्ना के समर्थन का जन सेलाब उमड़ पड़ा है।लोग अपने घरो से बहार आ गए है और गाँधी चोक में अनसन पर बेठ गए है जब सुबहे अन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो लोगो को और गुसा आ गया और जोर जोर से नारे लगाने लगे “अन्ना तुम आगे बड़ो हम तुमरे साथ है” यहाँ तक की गाँधी चोक से पुलिस ने कई लोगो को गिरफ्तार भी किया।
लोगो से बातचित करने पर उन्होंने कहा अन्ना दुसरे माहत्मा गाँधी है माहत्मा गांधी ने तो अंग्रेजो को देश छोड़ने को कहा था और अन्ना भ्रष्टाचार को देश से बाहर जाने को बोल रहे है लोगो का कहना है उस इलाके में धारा 144 लागू नहीं थी फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर के क्यों ले गई।
लोगो ने कहा हमें सरकार की ये रवाया रास नहीं आई है हम अन्ना के समर्थन में गाँधी चोक में बेठे रहेगे जब तक सरकार लोकपाल बिल को मान नहीं लिया जाये
यह नहीं लगता था की अन्ना के लिए सुजानगढ़ जेसे छोटे शहर में इतने समर्थन हो सकते है लकिन जब गाँधी चोक लोगो के भीड़ देखि गई तो ये लगा सरकार ने तो एक अन्ना को गिरफ्तार किया है इतने अन्ना को कैसे गिरफ्तार करेगी
nice ankit tu news achi lata hai pahle koan deta tha us se achi la reha hai mast hai yaar sujangarh ki news to milti hai
ha yr real me….
easi hi news jari rkhna plz.. yr…….
ye ankit nahi h zishaan bhati h
very gd