सुजानगढ़ : आज कस्बेवासियों को गत कई दिनों से पङ रही गर्मी से निजात मिला। सुबह करीब दस बजे के बाद शुरू हुई बरसात से सुजानगढ़ कस्बे के गांधी चौक, भोजलाई बास, नया बास, नलिया बास, रेल्वे लाईन के पार सहित नीचले मौहल्ले में पानी भर गया। पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया और लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात का पानी भरा होने के कारण सड़क के खड्डे तथा नालों का पता ही नहीं चल रहा था। जिससे कई लोग तथा स्कूल के विद्यार्थी व कॉलेज की छात्राएँ इन खड्डो में गिरकर चोटग्रस्त हो गये।