सुजानगढ़ : कस्बे के मेगाहाइवे स्थित तिराहे पर गत रात्रि को एक ट्रक व इण्डिका की भींडत में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आशय की रिपोर्ट सुजानगढ़ पुलिस थाने में नथमल पुत्र कालूराम जांगिड़ निवासी नलिया बास सुजानगढ़ ने दी है कि मेरे रिश्तेदार बन्नेसिंह व उनका लड़का मुकेश निवासीगण कालूबास डूँगरगढ़ गत रात्रि को इण्डिका गाड़ी में सवार होकर डूँगरगढ़ से सुजानगढ़ आ रहे थे। गोपालपुरा मेगाहाईवे तिराहे पर एक अज्ञात ट्रक ने इण्डिका गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक बन्नेसिंह को चोट नहीं आई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।