सुजानगढ़ : वृत के साण्डवा थाने में आगजनी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बेगाराम जाट निवासी तावरपुरा तहसील नोखा ने रिर्पोट दी कि वह धर्माराम जाट का खेत बाँटे पर काश्त करता है। शनिवार दोपहर में अचानक तेज हवा चलने के कारण खेत में बनी ढाणी में आग लग गई। जिससे ढाणी व उसके पास बाडे में बाँधे गई भैंस व बकरी के तीन बच्चे जल गये तथा ढाणी में रखा अनाज, खाने-पीने की चीजे, नगदी, कृषि औजार आदि जल गये। रिपोर्ट में दो लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है।