सर्द हवाओं ने अंचल में ठण्ड का अहसास करवाना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों से सुबह छाये रहने वाला हल्का कोहरा भी अब गहराने लगा है। लोग गर्म कपड़ों में दुबकने लगे है। सर्दी के बढ़ते कदमों ने लोगों की दिनचर्या को बदल दिया है। सुबह-शाम के समय लोगों को अलाव जलाकर हाथ तापते देखा जाने लगा है। सर्दी के कारण जनजीवन ठप्प सा हो गया है। बाजार देर से खुलने व शाम को जल्दी बन्द होने शुरू हो गये है। शाम होते होते लोगों के घर जाने की जल्दी लगी रहती है। शाम को मूँगफली, गजक के ठेलों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है, तो दिन चाय की चुस्कियों में बीतते लगा है।