स्वयंसेविकाओं द्वारा शिक्षा व साक्षरता की रैली निकाली गई

सुजानगढ़ : स्थानीय राजकीय कनोई बालिका उच्च मा. विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन संस्था प्रधान पुष्पलता शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शिक्षा व साक्षरता सम्बन्धी नारे बोलती हुई छात्राएँ ठरड़ा स्थित बाबा रामदेव के मंदिर पहुँची। कार्यक्रम अधिकारी अनिता सैनी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया व शारीरिक शिक्षिका कांता स्वामी ने खो-खो खेल प्रतियोगिता करवाई। शिविर के तीसरे दिन बैंक कर्मी गिरधर शर्मा ने छात्राओं को बैंक में जमा एवं ऋण योजनाओं, एटीएम सुविधा, मोबाइल व इंटरनेट बैंकिग आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

3 COMMENTS

  1. guyes…i m frm Sujangarh…its really nyc web site but v have to take extra care for this site n we have to have should update & give ur acontibility to our all viwer..because lot of people are visiting this site evry day n ur duty to give them fresh news evry day…hope u all understood n now u wake up n update from 2day onwards….good day…Sunil

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here