मोटरसाइकिल भींड़त में एक की मौत और एक घायल

सुजानगढ़ : निकटवर्ती छापर थाना क्षेत्र् के गाँव रणधीसर के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने गत शाम को दो मोटरसाकिलों की भींड़त हो गयी । जिसमें एक युव की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया । पुलिस से मिली जाकारी के अनुसार रणधीसर पेट्रोल पम्प के सामने सोमवार की शाम को दो मोटरसाइकिलों में भींड़त हो गई जिससे श्रवणकुमार (पिता का नाम -बिडदाराम) निवासी गौरीसर तहसील रतनगढ़ को चोटे आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस दुर्घटना में विनोद कुमार सुखाराम निवासी गौरीसर घायल हो गया ।
श्रवण कुमार रतनगढ़ से बीदासर के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here